श्रीगंगानगर से राकेश मितवा की खबर,
श्रीगंगानगर में डॉक्टर दंपत्ति के घर 40 लाख की हुई चोरी के मामले का पुलिस ने महज 12 घंटे में खुलासा कर अपनी सजगता का परिचय देते हुए चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।गौरतलब है कि सुखाड़िया मार्ग पर स्थित लालगढ़िया हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर दंपति डॉक्टर महेश लालगढ़िया व डॉक्टर सविता लालगढ़िया के वृंदावन विहार कॉलोनी स्थित मकान में रविवार को लगभग 1 बजे यह वारदात हुई थी।पुलिस ने इस मामले में कुछ ही घंटों बाद हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे से डॉक्टर के घर वर्षों से काम कर रही नौकरानी लक्ष्मी लोहार तथा उसके कथित प्रेमी कृष्ण उर्फ लंबू को गिरफ्तार कर लिया।बतादे कि होली से 1 दिन पूर्व रविवार की रात को शहर के समीप एक फार्म हाउस में पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें डॉक्टर दंपत्ति ने पार्टी में शरीक होकर रात को लगभग 2 बजे वापस आए, जब दंपत्ति घर आए तो मुख्य दरवाजा बंद नहीं था । नौकरानी लक्ष्मी डॉक्टर के मकान की ऊपरी मंजिल में बने कमरे में रहती थी।सुबह जब लक्ष्मी काम करने के लिए नीचे नहीं आई तब उसके कमरे में जाकर देखा तो उसका सामान भी गायब था ।इस पर दंपत्ति को शक हुआ। उन्होंने अपना कीमती सम्मान संभाला तो एक अलमारी में दो बैग नहीं मिले। इन बैगों में 40 लाख रुपए रखे हुए थे। तब डॉक्टर ने तुरंत पुलिस को चोरी हो जाने की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत विशेष टीम गठित करके मोबाइल फोन कॉल की लोकेशन के आधार पर काम में जुट गए। हॉस्पिटल के समीप ही एक होटल में कुछ समय पहले तक काम करने वाला कृष्ण और लंबू भी गायब था । दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ आ रहे थे।बाद में कुछ समय के लिए लोकेशन ऑन हुई तब वह पीलीबंगा लोकेशन प्रदर्शित हो रही थी । पुलिस की 3 टीमें देर रात पीलीबंगा पहुंची। वहीं रात्रि को अवध आसाम एक्सप्रेस में रवाना होने से पहले ही इन दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस ने चोरी गई 40 लाख रुपए की रकम इनके कब्जे से बरामद कर ली है । एक बैग में 25 लाख रुपये तथा दूसरे बैग में 15 लाख रुपए की रकम सही सलामत मिल गई है।इधर नौकरानी लक्ष्मी लोहार पिछले ढाई साल से डॉक्टर के पास काम कर रही थी। उस पर घर के सदस्यों का पूरा विश्वास था। लक्ष्मी के सामने ही डॉक्टर ने अलमारी में अपने रुपये रखे थे। दूसरा उसे यह भी पता था की अलमारी की चाबी कहां होती है। डॉक्टर दंपत्ति के घर से बाहर जाने पर लक्ष्मी ने अपने प्रेमी को यह बात बताई ,तब दोनों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
0 टिप्पणियाँ