ब्यूरो रिपोर्ट ।


रीट भर्ती परीक्षा को लेकर पिछले कुछ समय से चला आ रहा संशय अब पूरी तरह समाप्त हो गया है  ।रीट भर्ती परीक्षा को महावीर जयंती ओर ईडबल्यूएस के नए प्रवधानों के तहत स्थगित कर दिया गया है ।  25 अप्रैल को होने वाली रीट भर्ती परीक्षा अब 20 जून को आयोजित की जाएगी ।  इसको लेकर बोर्ड अध्यक्ष जारोली ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से विधानसभा में ईडबल्यूइस में किये गए बदलाव के चलते रीट भर्ती परीक्षा को स्थगित किया गया वही अब ईडबल्यूइस श्रेणी को 15 दिन का अतिरिक्त समय फिर से आवेदन करने के लिए दिया जाएगा । इसके लिए जल्द दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे ।


 गौरतलब है कि 25 अप्रैल को महावीर जयंती भी है ऐसे में पिछले कुछ समय से जैन समाज भर्ती परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहा था । हालांकि रीट भर्ती परीक्षा स्थगित होने से अभ्यर्थियों के एक वर्ग में थोड़ी निराशा हाथ लगी है । आपको बता दें कि रीट भर्ती परीक्षा में करीब 16 लाख अभ्यर्थी भाग ले रहे है । सामान्य वर्ग के आर्थिक श्रेणी में कमजोर वर्ग को लाभ दिलाने और जैन समाज की मांग को देखते हुए यह पहले से ही समझा जा रहा था कि सरकार इस दिशा में कोई आधिकारिक निर्णय लेकर दोनों वर्गों को संतुष्ट करेगी ।