कोटा से हँसपाल यादव,
कोटा में शुक्रवार को अभिभाषक परिषद 2021-22 के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव,सयुंक्त सचिव और पुस्तकालय सचिव पद के लिए चुनाव हुआ।
जानकारी के अनुसार अभिभाषक परिषद चुनाव 2021-22 में अध्यक्ष मनोज गौतम व महासचिव पदम कुमार गौतम पर निर्वाचित घोषित किए गए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी भगवती बल्लभ शर्मा एडवोकेट एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी सलीम खान एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 1607 मत पड़े,इनमें से 14 मत अवैध पाए गए। 4 उम्मीदवारों में से अजय नंदवाना को 325 मत, घनश्याम नागर को 361मत, रमेश कुशवाहा को 124 मत मिले,जबकि मनोज गौतम को 883 मत पड़े। इस प्रकार सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले मनोज गौतम को 558 मतों से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
उपाध्यक्ष- इस पद के लिए कुल 1607 मत पड़े, इनमें से 41 मत अवैध पाए गए। 4 उम्मीदवारों में से अशोक कुमार चौधरी को 367 मत,महावीर प्रसाद बैरवा को 503 मत,श्रीमती सरला शर्मा को 173 मत पड़े, जबकि भुवनेश कुमार शर्मा को 523 मत पड़े। इस प्रकार सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले भुवनेश कुमार शर्मा को 20 मतों से उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।
महासचिव-इस पद के लिए कुल 1607 मत पड़े,इनमें से 31 मत अवैध पाए गए। 2 उम्मीदवारों में से अविनाश ठाकुर को 700 मत मिले,जबकि पदम कुमार गौतम को 876 मत पड़े। सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले पदम कुमार गौतम को 176 मतों से महासचिव पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।
संयुक्त सचिव-इस पद के लिए कुल 1607 मत पड़े,जिनमें से 57 मत अवैध पाए गए। 2 उम्मीदवारों में से नरेश कुमार स्वामी को 701 मत मिले,जबकि धर्मेश गुगरवाल को 849 मत पड़े। सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले धर्मेश गुगरवाल को 148 मतों से संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।
पुस्तकालय सचिव-इस पद के लिए कुल 1607 मत पड़े, जिनमें से 29 मत अवैध पाए गए।3 उम्मीदवारों में देवेंद्र कुमार गौड को 538 मत, विशाल सोनी को 379 मत मिले,जबकि शोरिना बेगम को 661 मत मिले। सर्वाधिक मत हासिल करने वाली शोरिना बेगम को 123 मतों से पुस्तकालय सचिव पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। शुक्रवार को मतगणना प्रारंभ होने के साथ ही अदालत परिसर में गहमा-गहमी बनी रही, सबकी निगाहें मतगणना स्थल से उद्घोषणा पर लगी रही।जैसे-जैसे परिणाम घोषित किए गए वैसे- वैसे उम्मीदवारों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अंत में अध्यक्ष पद पर मनोज गौतम के निर्वाचन होने के साथ ही समूचे अदालत परिसर में हर्ष की लहर दौड़ गई। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल-मालाओं पर ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया।
0 टिप्पणियाँ