जयपुर से मुकेश शर्मा की रिपोर्ट। 


केंद्रीय लघु बचत योजनाओं के ब्याज कटौती के आदेश जारी करने और दूसरे ही दिन वापिस लेने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है। 

गहलोत ने ट्वीट के जरिए कहा है कि वित्त मंत्री को पी पी एफ (पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड) और एन एस सी (नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट) सहित विभिन्न लघु बचत योजनाओं के ब्याज में पहले कटौती करने और फिर इस आदेश को वापिस लेने के मामले में देश की जनता को जवाब देना चाहिए कि ऐसा क्यों किया गया ?  

मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार रात को ब्याज दर में कटौती के आदेश करके अगले दिन सुबह सुबह उसी आदेश को वापिस लेकर जनता के साथ 1 अप्रैल को कोई क्रूर मजाक तो नही कर रही है।