बड़ी खबर नागौर जिले के मेड़ता सिटी से है ।जहां पर पुलिस ने एक कार से करीब ₹1 करोड़ का सोना जब्त किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डांगावास बाईपास पर नाकेबंदी की इस पर एक अल्टो काऱ को रुकवा कर जब तलाशी ली गई तब कार में सवार हिमांशु पुत्र रमेश सोनी के कब्जे से 2 किलो सोना जब्त किया। जब्त किए गए सोने की बाजार कीमत करीब 1 करोड़ बताई जा रही है। थानाधिकारी नरपत सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की सर्राफा व्यवसायी रमेश सोनी  पुलिस पूछताछ में उसके कब्जे से मिले    सोने की खरीद-फरोख्त को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। व्यवसायी ने बताया कि वह सोना सैसंड़ा से एक रिश्तेदार के यहां से लेकर आ रहा था। जिस पर पुलिस ने सोना बरामद कर परिवहन कर लेकर आ रही कार को मोटरवाहन एक्ट के तहत जब्त किया है। वही इस पूरे मामले में मेड़ता सिटी थाना पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।