ब्यूरो रिपोर्ट
प्रोबेशन काल पूर्ण करने और सातवें वेतनमान की मांग को लेकर स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में कृषि वैज्ञानिकों का आमरण अनशन आज शुक्रवार को भी जारी रहा।इस दौरान कृषि वैज्ञानिक राजवीर सिंह की तबीयत बिगडऩे पर उन्हें पीबीएम रेफर किय गया। कृषि वैज्ञानिक बीते 11 दिनों से धरना दे रहे हैं। शुक्रवार को धरना स्थल पर राजुवास, बीकानेर के डॉ. त्रिभुवन शर्मा, डॉ.सुभाष गोस्वामी, डॉ.हेमन्त दाधीच सहित समस्त शैक्षणिक स्टॉफ ने कृषि वैज्ञानिकों की मांगों को जायज एवं नियमानुसार बताकर समर्थन किया। इसी क्रम में राजस्थान के अन्य कृषि विश्वविद्यालय कोटा, जोबनेर, जोधपुर, उदयपुर के कृषि वैज्ञानिकों ने कार्यालय स्थल पर काली पट्टी बांधकर मांगों के समर्थन में रोष जताया।
कृषि वैज्ञानिकों ने चेताया कि उनके हितों एवं अधिकारों पर यदि प्रशासन प्रहार करेगा तो राज्य के सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों के कृषि वैज्ञानिक एकजुट होकर विरोध प्रकट करेंगे। प्रशासन की ओर से कोई भी सकारात्मक कार्यवाही का आदेश नही मिलने पर वैज्ञानिकों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। कार्य बहिष्कार करके वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दुर्गा सिंह राठौड़, डॉ. दयानन्द, डॉ.बलवीर, डॉ. दीपक चतुर्वेदी, डॉ. भूपेंद्र सिंह शेखावत, डॉ. राजेश शिवरान और चंद्रप्रकाश मीणा ने बताया कि इन सब समस्याओं का निस्तारण नहीं होने तक विश्वविद्यालय बीकानेर में धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन लगातार जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ