बून्दी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जेपी चांवरिया के निर्देश पर स्टाफ सदस्यों ने हिण्डोली कस्बे की विधवा छाव बाई के घर पहुंचकर उसे विभाग की ओर से मिल रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली।
विधवा छाव बाई ने बताया कि उसे राज्य सरकार द्वारा विधवा पेंशन के रूप में 1000 रूपए की राशि नियमित रूप से बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त हो रही है, पुत्र को पालनहार योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत पर महिला को समझाया गया कि उसके पुत्र की आयु 18 वर्ष से अधिक होने के करण पालनहार योजना में पात्र नहीं है।
0 टिप्पणियाँ