जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश पी के लोहरा को राजस्थान का लोकायुक्त नियुक्त किया गया। राज्यपाल कलराज मिश्रा ने जारी किए आदेश। बीजेपी की राजे सरकार ने बढ़ाया था लोकायुक्त का कार्यकाल. 


आपको बता दें कि  तत्कालीन लोकायुक्त एसएस कोठारी का कार्यकाल 25 मार्च, 2018 को ही पूरा हो गया था लेकिन, पिछली बीजेपी सरकार ने उनका कार्यकाल पूरा होने से 2 दिन पहले अध्यादेश के जरिए उसे 3 साल और बढ़ाकर उसे 8 साल कर दिया था. 

पिछली सरकार ने कार्यकाल बढ़ाने के लिए लोकायुक्त एक्ट की अनुसूची पांच में संशोधन किया था. इससे लोकायुक्त का कार्यकाल मार्च, 2021 तक का हो गया था. इसको लेकर कांग्रेस की ओर से विरोध भी किया गया था. राज्य में सरकार बदलते ही उसे घटाकर वापस 5 साल कर दिया गया था।