पुलिस ने अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली किये जब्त-हेमेंद्र शर्मा-सवाई माधोपुर 27 फरवरी 2021
सवाई माधोपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुवे बजरी से भरे हुवे दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए है । वही पुलिस ने एक ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया है ।कोतवाली थाना अधिकारी राजकुमार ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने जिला मुख्यालय के रणथंभौर रोड से अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए है ।
इस दौरान पुलिस ने एक ट्रैक्टर के चालक बडोलास निवासी रामावतार गुर्जर को भी गिरफ्तार किया है । पुलिस कार्यवाही के दौरान दूसरा ट्रेक्टर चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया । पुलिस द्वारा जब्त किए गए ट्रैक्टर ट्रॉलियों को थाना परिसर में खड़ा किया गया है
0 टिप्पणियाँ