झालावाड़. देर से ही सही आखिर भगवान ने सुनी हो कोरोना का असर धीरे धीरे खत्म होने के साथ ही जेल में रहे बंदियों से परिजनों का मिलने का सिलसिला शुरू हुआ
जिला कारागृह के डीजी के आदेश के बाद अब परिजन मिल रहे है जेल में बन्द कैदियों से 2020 के 24 मार्च से जेल में कैदियों से परिजनों का मिलना बंद हो गया था और लगातार 12 माह के बाद कैदियों से मिलने का सिलसिला शुरू हुवा जिससे परिजनो ने राहत की सांस ली ओर जेल में बन्द परिजनों से मिलकर किसी के चेहरे पर खुशी के आंसू झलके तो किसी के चेहरे पर मायूसी छाई साथ ही जो परिजन जिला कारागृह में पहुच रहे है वो अपने जेल में बन्द कैदियों से मिलने के वक्त कोई मिठाई ओर कपडे ले जा रहे थे जिनकी बारीकी से जांच परख की जा रही ह।
हरिमोहन चोडॉवत--झालावाड़
0 टिप्पणियाँ