राजस्थान पुलिस के मुखिया लाठर ने पुलिस कार्मिकों को दी आपणो बाजार की सौगात, रेंज स्तरीय स्टोर में एक ही छत के नीचे किफायती दर पर मिलेगा घरेलू सामान


राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजी एमएल लाठर शनिवार को अजमेर प्रवास पर रहे उन्होंने पुलिस लाइन में रेंज के पुलिस कार्मिकों व उनके परिवार के लिए बनाए गए आपणो बाजार का उद्घाटन किया। लाठर संपर्क सभा लेकर पुलिस के जवानों की परेशानियां भी जाने और उन्हें समाधान का आश्वासन भी दिया।

अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद शर्मा ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने रेंज स्तर पर एक ही छत के नीचे सभी सामान किफायती दर पर उपलब्ध करवाने के लिए स्टोर खोलने का निर्णय किया था। इसी कड़ी में अजमेर में रेंज स्तरीय स्टोर पुलिस लाइन में खोला गया है। इस आपणो बाजार में रेंज के पुलिस कार्मिक व उनके परिवार के लोग किफायती दर पर सामान खरीद सकते हैं। इसका उद्घाटन डीजी एम एल लाठर ने किया। उन्होंने अन्य अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन परिसर में पौधे लगाए और इनकी उचित देखरेख के लिए दिशा निर्देश दिए।



एसपी शर्मा ने बताया कि किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन की ओर से डीजी लाठर को 31 लाख रुपए का चेक पुलिस कल्याण के लिए सौंपा गया जो पुलिस कर्मियों के नए आवास बनवाने के साथ ही अन्य काम में लिया जाएगा।

 इसके बाद लाठर ने संपर्क सभा ली। जिसमें उन्होंने पुलिस के जवानों से उनकी परेशानियां जाने जिसमें जवानों ने अपनी ड्यूटी वह इसके अलावा होने वाली परेशानियों के बारे में लाठर को बताया। लाठर ने भी उनकी परेशानियों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए आश्वस्त भी किया।


इस दौरान रेंज के पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। लाठर ने रेंज स्तरीय क्राइम मीटिंग लेकर अपराधों की समीक्षा की और अपराध नियंत्रण से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए।

(नवीन वैष्णव अजमेर)