Jaipur .अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह का है मामला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आए तो नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ चले गए



 मंच पर बैठे कटारिया और राठौर पूनिया के आने के बाद भी समारोह में नहीं रुके  जबकि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के सम्मान में दोनों नेताओं को रुकना था जरूरी हालांकि कटारिया और राठौड़ सुबह 12 बजे ही आ चुके थे प्रदेश भाजपा मुख्यालय जबकि 2:30 बजे आए पूनिया ऐसे में देरी के चलते शायद निकल गए कटारिया और राठौड़