जयपुर. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को जयपुर शहर स्थित काले हनुमानजी मंदिर पर दर्शन करने पहुंची..
इस दोरान वसुंधरा राजे ने दर्शन कर विशेष आरती में भी शामिल हुई..इससे पहले राजे ने गोविंदेव जी के भी दर्शन,किये.और देश प्रदेश की अमन चैन की दुआ की..बतादे वसुंधरा राजे की 8 मार्च को गोवर्धन परिक्रमा भी प्रस्तावित है..
0 टिप्पणियाँ