सियासत में मास्क कम ही उतरते हैं। लेकिन जब उतरते हैं तो भी बहुत कुछ पर्दे में ही रहता है। प्रदेश की राजनीति का एक दुर्लभ क्षण जब सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे एक विवाह समारोह में एक दूसरे के सामने 'बे नक़ाब' हुए।