करौली. पूर्व मंत्री विधायक रमेश मीणा शुक्रवार को करणपुर मंडरायल क्षेत्र के दौरे पर रहे..इस दौरान उन्होंने करणपुर कस्बे में करणपुर वाली देवी मां के दरबार में धोक लगाकर शांति और खुशहाली की मनौती मांगी.. टोडा गांव में गुरैया बाबा देवस्थान पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की.. विधायक ने मंडरायल केेेे समीप सैलीवाले हनुमान जी के मंदिर में धोक लगाकर शांति की कामना की.. विधायक के करणपुर पहुंचने पर ग्रामीणोंं ने स्वागत किया..
विधायक ने करनपुर वाली देवी माता के दरबार में माता की पूजा अर्चना की.. और क्षेत्र में शांति खुशहाली की मनौती मांगी...करणपुर कस्बे में विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी...भरपुरा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग द्वारा जबरन चारदीवारी बनाने की शिकायत की...
करणपुर में लोगों ने बिजली पानी आदि की समस्याएं रखी. जिस पर विधायक ने समाधान का भरोसा दिया.. टोडा गांव पहुंचने पर गोरैया बाबा देवस्थान पर विधायक ने बाबा रामबालक दास से आशीर्वाद लिया और उनका स्वागत किया.. क्षेत्र के पंच पटेलों ने विधायक मीणा का माला साफा पहनाकर स्वागत किया.. इस दौरान विधायक ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया...
उन्होंने प्रमुख तौर पर बकुला नाले पर पुलिया निर्माण और क्षेत्र में बिजली की समस्या समाधान विकास कार्यों का आश्वासन दिया.. विधायक ने धार्मिक आयोजनों को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया..साथ ही क्षेत्रवासियों को भाईचारे का संदेश दिया..
इस मौके पर विधायक ने केंद्र सरकार के कृषि बिल की आलोचना करते हुए कहा कि यह बिल किसान विरोधी है.. इससे छोटे किसानों के हितों पर कुठाराघात आघात होगा.. उनको उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल सकेगा.. इस मौके पर विधायक मीणा क्षेत्र के लोगों को समुचित विकास का भरोसा भी दिलाया...इस मौके पर सुरेश बिन्दापुरा, पू सरपंच योगेश शर्मा, जामफल मीणा,राम सहाय गुरदह, रमेश मीणा, हुकम मीना, महेश मीणा, घनश्याम लूलोज, जलधारी मीणा सहित अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे..
चंबल पुल का किया निरीक्षण
विधायक रमेश मीणा ने मंडरायल के समीप राजस्थान मध्य प्रदेश सीमा पर 125 करोड रुपए की लागत से बन रहे चंबल पुल का निरीक्षण किया.. अधिशासी अभियंता राम अवतार वर्मा सहायक अभियंता चंद प्रकाश गुर्जर से पुल निर्माण प्रगति और गुणवत्ता को लेकर चर्चा की...साथ ही निर्धारित अवधि में गुणवत्तापूर्ण निर्माण पूर्ण करने पर जोर दिया...
विधायक ने खासतौर पर पायल फाउंडेशन कार्य का निरीक्षण किया...विभागीय अभियंताओं और चंबल पुल निर्माण ठेका कंपनी प्रतिनिधि चेतन ने निर्माण प्रगति के बारे में विस्तार से बताया.. विधायक ने बारिश से पहले फाउंडेशन वर्क पूर्ण करने पर जोर दिया.. साथ ही निर्माण में गुणवत्ता और बेहतर निर्माण सामग्री उपयोग के भी निर्देश दिए..
0 टिप्पणियाँ