जयपुर. रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान के तत्वाधान मे शनिवार को जयपुर में होने जा रहे ज्योतिष महाकुंभ एवं सम्मान समारोह का उद्घाटन एम.आई रोड स्थित एवं आकाशवाणी के सामने होटल आंगन में सुबह 11: 15 बजे पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं उत्तर भारत की प्रमुख वैष्णव पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेश आचार्य महाराज करेंगे..कार्यक्रम में ज्योतिषाचार्य, पत्रकार, टीवी, एंकर , पुलिस सहित कई लोगों को सम्मानित किया जायेगा...
ज्योतिष महाकुंभ में ज्योतिषाचार्य देश और राजस्थान की राजनीति पर ज्योतिषीय गणना कर मंथन करेगें..कार्यक्रम संयोजक रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने बताया कि एम.आई रोड स्थित एवं आकाशवाणी के सामने होटल आंगन में होने जा रहे महाकुंभ में देश के नामी ज्योतिषाचार्य जी डी वशिष्ठ, निरंजन भट्ट, अनिल वत्स, एचएस रावत, अजय भांबी, विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुंडली विश्ल़ेषक अनीष व्यास, प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित एसके जोशी,ज्योतिषविद् राकेश डागर, रेखा जोशी, रिंकी चौहान, चंद्रकांता कौशिक, रमेश सेमवाल, पी एस राजपुरोहित, कामिनी ,विमल पारीक ,शुबेष सरमन ,पंकज पाराशर, अमित शर्मा ,धनंजय शास्त्री, डा. मोनिका आर करल, घनश्याम शर्मा, पंडित मदन मोहन शर्मा, डा. सुनील राजपुरोहित, डा. सोमेंद्र सारस्वत, रमाकांत पारीक, ज्योतिषाचार्य पूजा शर्मा, रीना जैन, पंकज पाराशर देश के कई विद्वान शामिल होगें..
कार्यक्रम आयोजक महेश वाधवानी ने बताया कि महाकुंभ में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी, जयपुर हेरिटेज महापौर मुनेष गुर्जर, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेगें.. महाकुंभ में पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर और विकास ज्योतिष केन्द्र की ओर से रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज और कार्यक्रम संयोजक महेश वाधवानी का विशेष सम्मान किया जायेगा..
आयोजक मंडल में रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल भाई, संस्था के कोषाध्यक्ष महेश वाधवानी, संस्था के महामंत्री झलक़न सिंह राठौड़, समाज सेविका मेमुना नरगिस, ज्योतिषविद् अनुपम जौली, संस्था के प्रचार प्रसार मंत्री राजेश अत्री, ज्योतिषाचार्य घनश्याम शर्मा, विख्यात भविष्यवक्ता और कुंडली विश्ल़ेषक अनीष व्यास, डॉ मोनिका करल ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, ज्योतिषाचार्य संदीप भार्गव, , सहित कई गणमान्य लोगों को शामिल किया गया है..
रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज ने बताया कि ज्योतिष महाकुंभ की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी को कोविड के नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है। मास्क और सेनेटाईजर का उपयोग के लिए विशेष रूप से बार बार बताया जा रहा है.
0 टिप्पणियाँ