जयपुर. रक्षा मंत्रालय से जुड़े लोगों के लिए एक खास खबर है। मंत्रालय की ओर से राजधानी जयपुर सहित अन्य स्टेशनों पर खोले गए रिजर्वेशन काउंटर बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी इन निर्देशों के बाद रक्षा मंत्रालय से संचालित हो रहे जयपुर, अलवर और हिसार के रिजर्वेशन काउंटर बंद हो जाएंगे। 


इसके तहत जयपुर, बांदीकुई और हिसार का एक-एक काउंटर बंद हो जाएगा। हालांकि जयपुर रेलवे स्टेशन पर खोला गया मिलिट्री रिजर्वेशन काउंटर पिछले काफी समय से बंद है। आपको बता दें कि रक्षा मंत्रालय की ओर से पिछले दिनों इन काउंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था जिसमें कई अनियमितताएं उजागर हुई थी।