जयपुर. सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव के निर्देश के बाद प्रदेशभर में विभागीय निर्माण कार्यों के सघन निरीक्षण शुरू हो गए हैं.. विभिन्न जिलों में विभाग के अधीक्षण अभियंता तथा अधिशाषी अभियंताओं ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सघन निरीक्षण अभियान की शुरूआत की गई है..
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की सुनिश्चितता के लिए गत 23 फरवरी को विभाग ने आदेश जारी किए थे. जिसके तहत अधीक्षण एवं अधिषाषी अभियंताओं को प्रत्येक शनिवार को विभागीय निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांचने के लिए निरीक्षण करने होंगे...
निरीक्षण के बाद अभियंताओं को आगामी सोमवार को फोटोग्राफ तथा वीडियो के साथ निरीक्षण रिपोर्ट सबमिट करनी होगी. इन आदेश की अनुपालना के लिए शनिवार को प्रदेशभर में अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता तथा अधिषाशी अभियंताओं ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण एवं सड़क विकास कार्यों का निरीक्षण किया...
0 टिप्पणियाँ