हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा घोषित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान के 43 अधिकारियों को ऑब्ज़र्वर लगाया गया है। इसमें 30 आईएएस और 13 आईपीएस शामिल है। इन सभी ऑब्ज़र्वर को 3 मार्च को दिल्ली में ट्रेनिंग दी जाएगी।
आईपीएस अधिकारियों में संजय कुमार अग्रवाल, अमृत कलश, सुनील दत्त,अशोक कुमार राठौड़ मालिनी अग्रवाल, सुष्मित विश्वास विनीता ठाकुर, संजीब कुमार नार्जरी विपिन कुमार पांडे, भूपेंद्र साहू ,भंवर लाल मीणा, रुपिंदर सिंह और संदीप सिंह चौहान को चुना गया है।
वहीं आईएएस अधिकारियों में शामिल डॉ आर वेंकटेश्वरन, संदीप वर्मा भास्कर ए सावंत, कुंजीलाल मीणा दिनेश कुमार, राजेश यादव, नवीन महाजन,वैभव गालरिया, केके पाठक नवीन जैन, नारायण लाल मीणा, डॉक्टर पृथ्वी, सिद्धार्थ महाजन, प्रीतम बी यशवंत, रवि जैन, जोगाराम, पीसी किशन, कैलाश बैरवा,बाबूलाल मीणा नरेश ठकराल, वी सरवन कुमार, डॉ ओमप्रकाश, वीरेंद्र सिंह,प्रतिभा सिंह, रेणु जयपाल, कुंज बिहारी पंड्या, करण सिंह, जितेंद्र उपाध्याय, कन्हैयालाल स्वामी और विश्व मोहन शर्मा चुनावी ऑब्ज़र्वर की भूमिका निभाएंगे।
हमेशा से इतर इस बार मेडिकल और वित्त महकमे के आला अधिकारियों और राजस्व मंडल अध्यक्ष जैसे पदों पर तैनात आईएएस अधिकारियों को भी ऑब्जर्वर लगाया गया है जबकि रूटीन में ऐसे आईएएस अधिकारियों के नाम ऑब्जर्वर में शामिल नहीं होते। साथ ही प्रदेश में चार सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीखों का एलान भी जल्द होने की संभावना है। प्रदेश की चार सीटों सहाड़ा, सुजानगढ़, वल्लभनगर और राजसमंद विधानसभा सीटों के उपचुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है।
0 टिप्पणियाँ