चितौड़गढ़.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आगामी 27 फरवरी को चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन की तैयारियों को लेकर राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारियों और पदाधिकारियों ने गुरुवार को सभा स्थल का दौरा कर संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए

जानकारी के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा किसान सम्मेलन सभा को संबोधित करने के लिए 27 फरवरी दोपहर 2:00 बजे  चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया पहुंचेंगे जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना गुरुवार को मातृकुंडिया पहुंचे जहां पर उन्होंने किसान सभा स्थल का निरीक्षण किया.. 

जिसमें प्रमुख रुप से मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों के लिए बनाए जा रहे विशाल मंच पर बैठने वाले वीवीआइपी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बारे में भी चर्चा की उन्होंने मंच पर जाकर जिला कलेक्टर और अन्य पदाधिकारियों से सुरक्षा के बारे में भी चर्चा की..  

निरीक्षण के पश्चात सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने  जिला कलेक्टर केके शर्मा,  पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव सहित कई अन्य जिला प्रशासन के अधिकारियों और कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों और कांग्रेस के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कांग्रेस के पदाधिकारियों से किसान सम्मेलन सभा को सफल बनाने के लिए चित्तौड़ सहित अन्य जिलों से भी लोगों को एकत्रित करने के लिए भी निर्देशित किया..

इस अवसर पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन बामणिया जिला कलेक्टर केके शर्मा,पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, चित्तौड़गढ़ के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत,कपासन के पूर्व विधायक शंकरलाल बेरवा,सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेस के नेताओं मौजूद रहे...