जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के 2020-21 के बजट में सरकारी कर्मचारियों के मार्च 2020 के आंशिक रूप से आस्थगित वेतन को दिए जाने की घोषणा के अनुसरण में वित्त शासन सचिव(बजट) डॉ. पृथ्वी ने शुक्रवार को राजकीय सेवा के कर्मचारियों के मार्च-2020 के आंशिक रूप से आस्थगित वेतन का भुगतान जारी करने के आदेश जारी किये हैं..
डॉ. पृथ्वी ने बताया कि सेवानिवृत कार्मिकों के मार्च-2020 के आंशिक आस्थगित वेतन के भुगतान के आदेश दिसम्बर-2020 में ही जारी किए जा चुके हैं तथा शेष रहे सेवारत कर्मचारियों के आंशिक आस्थगित वेतन के भुगतान के आदेश जारी किये गये हैं..आस्थगित वेतन के भुगतान के लिए 1 हजार 600 करोड़ रूपये का आर्थिक भार राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा..
0 टिप्पणियाँ