करौली. करौली पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपये के इनामी डकैत नरेश गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.. डकैत नरेश गुर्जर कुख्यात दस्यु केशव गुर्जर का मुख्य सहयोगी है.. पुलिस ने डकैत से एक देसी कट्टा 315 बोर एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.. डकैत के खिलाफ धौलपुर जिला सहित विभिन्न थानों में 6 संगीन मामले दर्ज हैं.. डकैत धौलपुर में मध्यप्रदेश में सक्रिय था..


पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि शुक्रवार को सदर थाना पुलिस और एडीएफ टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नरेश पुत्र रामधन गुर्जर निवासी हीरापुर (कनईपुर) थाना नादनपुर जिला धौलपुर को एक देशी कट्टा 315 बोर एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार इनामी डकैत दस्यु केशव गुर्जर का मुख्य सहयोगी था.. जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज की ओर से 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर जरिए सूचना मिली कि कुख्यात डकैत केशव गुर्जर का मुख्य सहयोगी डकैत नरेश गुर्जर जाखेर नदी के जंगलों में किसी संगीन वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा है.. 

जिस पर सदर थाना पुलिस और एडीएफ टीम को तुरंत कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया..जिस पर पुलिस टीमों द्वारा नदी में उतरकर डकैत की तलाश शुरू की तो एक व्यक्ति जंगल से नदी की रपट पर आता हुआ दिखाई दिया... पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डकैत पुलिस टीम को देखकर भागने लगा... जिस पर पुलिस टीम ने घेरा डालकर डकैत नरेश गुर्जर को दबोच लिया.. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डकैत से पूछताछ की जा रही है..

इन पुलिसकर्मियों की रही अहम भूमिका,

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुख्यात डकैत नरेश गुर्जर की गिरफ्तारी में सदर थाना अधिकारी अमित कुमार शर्मा,एडीएफ टीम प्रभारी रामवीर सिंह, कांस्टेबल राधेश्याम, जगराम, मनजीत, हेम सिंह, गिरधारी, धवल सिंह, विजय सिंह, देवकीनंदन, दीपेंद्र, सुमित, राजा, भरत सिंह, गजेंद्र सिंह, रन्नौ सिंह पुलिस जवानों की मुख्य भूमिका रही है.. पुलिस टीम के सदस्यों को नगद इनाम में प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा...