करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, बाल गोपाल योजना, निशुल्क दवा व जांच योजना, निरोगी राजस्थान, निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना, हथलेवा योजना, कालीबाई भील स्कूटी वितरण योजना सहित विभिन्न विभागो की फ्लैग्शिप योजनाओं को अधिकारी आमजन  तक लाभ पहुंचाने के लिये सक्रिय रहकर कार्य करें। संभागीय आयुक्त बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे राज्य सरकार की फ्लैग्शिप एवं अन्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए बोल रहे थे। उन्होने बैठक मे कहा कि निशुल्क दवा व जांच योजना के अंतर्गत आमजन को लाभान्वित करने, समय पर सीएचसी व पीएचसी पर ओपीडी एवं आईपीडी पर्चियों की फीडिंग करने, चिकित्सालयों मे जांच की गति बढाने एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक पंजीकरण करवाने एवं आमजन को लाभान्वित करवाने के निर्देश सीएमएचओ को दिये। उन्होने समाज कल्याण अधिकारी को कन्यादान योजना एवं पालनहार योजना व मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना का लाभ कॉलेज एवं स्कूल के छात्र छात्राओें को जागरूक कर प्रदान करने, नगर परिषद आयुक्त को इंदिरा रसोई की गुणवत्ता की समय समय पर जांच करने, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी के तहत वन विभाग व अन्य विभागों मे कार्य करवाने एवं समय समय पर मॉनिटरिंग करने व कार्य की उपयोगिता के अनुसार करवाने व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना के तहत लक्ष्य प्राप्त करने, फसल सिचांई के दौरान सूचारू रूप से विद्युत आपूर्ति करने व समय पर विद्युत कनेक्शन जारी करने, कॉलेज शिक्षा के अधिकारी को कॉलेजों मे राजीव गांधी उच्च शिक्षा के बारे मे जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होने पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को जल जीवन मिशन के अंतर्गत समय पर लक्ष्य प्राप्त करने एवं जिले मे पेयजल की व्यवस्था एवं टंकियो की साफ सफाई व गुणवत्ता का समय समय पर जांच करने के भी निर्देश दिये।संभागीय आयुक्त ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारी को पीएम आवास योजना के तहत शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने, लाभार्थियो की अगली किश्त का समय पर भुगतान करवाने, महिला एवं बाल विकास के अधिकारी को पोषण वाटिका का जीर्णोद्धार एवं आंगनबाडी केन्द्रों का समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारी को दिये। बैठक मे इसके अलावा उन्होने उद्योग, श्रम, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, सहकारिता, रसद, सानिवि, नरेगा, पर्यटन सहित अन्य विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की एवं शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त ने समीक्षा बैठक मे राज्य सरकार द्वारा संचालित खाद्य सुरक्षा, सिलिकोसिस नीति, मुख्यमंत्री युवा संबंल योजना सहित जिला परिषद की ठोस तरल कचरा प्रबंधन एवं मनरेगा जैसी विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियो को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये।
राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों मे अधिक से अधिक पंजीकरण करवायें।
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कहा कि 26 जनवरी से प्रारंभ होने वाले राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों मे शिक्षा, नगर परिषद एवं खेल विभाग के अधिकारी व कार्मिक राज्य सरकार के द्वारा आवंटित लक्ष्यों को अंतिम तिथी 21 जनवरी 2023 तक पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें इस संबंध मे नगर परिषद करौली व हिण्डौन एवं नगर पालिका टोडाभीम व सपोटरा मे वार्ड वाईज टीम गठित कर अधिक से अधिक पंजीकरण करवायें।
संभागीय आयुक्त ने की जनसुनवाई।
संभागीय आयुक्त ने जनसुनवाई के दौरान राजस्व से संबंधित, सिलिकोसिस सहायता, नगर परिषद, ट्रैफिक पार्क, शहरी रोजगार हेतु लोन दिलवाने, शिक्षा, देवस्थान, छात्रवृति दिलवाने, आर्थिक सहायता दिलवाने, राशन दिलवाने, आबादी भूमि से संबंधित एवं पुलिस विभाग सें संबंधित प्राप्त प्रकरणों का समय सीमा मे अधिकारियों को निस्तारण करवाने के निर्देश दिये। इसके अलावा जनसुनवाई मे अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करवाने सहित राज्य सरकार की फलैग्शिप योजनाओं से आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन समय पर दिलवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
 बैठक मे जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने जिले मे संचालित विभिन्न योजनाओं की बिन्दुवार जानकारी दी एवं शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने एवं आमजन को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करवाने का भी आश्वासन भी दिया। बैठक मे उपवन संरक्षक डॉ. रामानन्द भाकर, सुरेश मिश्रा, अधीक्षण अभियंता विद्युत आरसी शर्मा, सीएमएचओ डॉ दिनेश चंद मीना, जिला शिक्षा अधिकारी भरतलाल मीना, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक विनोद मीना, उद्यान विभाग के उपनिदेशक रामलाल जाट, वाटरशेड के अधीक्षण अभियंता रामकिशोर मीना, कोषाधिकारी भरतलाल मीना, समाज कल्याण की सहायक निदेशक रिंकी किराड, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक के.के मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित  श्रम, रोजगार, पशुपालन, उद्योग सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।