जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर में "सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स-एन इंटीग्रेटेड अप्रोच" पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 27 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय श्रम संस्थान के सहयोग से आयोजित किया गया था, जो कि अर्थशास्त्र अनुसंधान एवं विकास, नीति आयोग, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त संस्थान है। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. प्रभात पंकज, डॉ. वरुण चोटिया, डॉ. दानेश्वर शर्मा और डॉ. टीना जैन ने किया। डॉ. प्रभात पंकज ने खुशी और मानसिक कल्याण के महत्व पर अपने विचार साझा किए। डॉ. टीना जैन, चेयरपर्सन-एग्जीक्यूटिव एजुकेशन एंड कंसल्टेंसी ने कार्यक्रम का समन्वय किया और प्रतिभागियों के साथ उपयोगी चर्चा की।