सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
सवाई माधोपुर नगर परिषद द्वारा बुधवार को जिला मुख्यालय के श्याम वाटिका में आईएचएसडीपी योजना के तहत बने सरकारी क्वॉर्टरों में अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगो को विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से रह रहे लोगो को बेदखल कर सरकारी क्वाटरों को खाली करवाया गया । नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ दस्ता दल बल के साथ श्याम वाटिका पहुँचा और आईएचएसडीपी योजना के तहत बने सरकारी क्वाटरों में अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगो को बेदखल कर क्वाटर खाली करवाये । नगर परिषद की इस कार्यवाही के बाद क्वाटरों में अवैध रूप से रह रहे कई गरीब परिवार कड़ाके की इस ठंड सड़क पर आ गए । नगर परिषद आयुक्त के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही से कड़ाके की सर्दी में कई लोगो के सर से छत का साया हट गया और लोग सड़क पर आ गए । नगर परिषद आयुक्त होतीलाल मीणा ने बताया कि श्याम वाटिका में आईएचएसडीपी योजना के तहत करीब 150 क्वाटर बने हुए है। जिनमे से 53 क्वाटर ही अब तक अलॉट किये गए है बाकी क्वाटरों में कई लोग अवैध रूप से रह रहे है । आयुक्त ने बताया कि सरकारी क्वाटरों में अवैध रूप से रह रहे लोगो को लेकर कई बार शिकायत मिल चुकी है। शिकायत मिलने के बाद ही नगर परिषद द्वारा सरकारी क्वाटरों में अवैध रूप से रह रहे लोगो को क्वाटरों से बेदखल कर क्वाटर खाली करवाये जा रहे है । स्थानीय लोगो की शिकायत थी कि सरकारी क्वाटरों में अवैध रूप से रह रहे लोगो में कई लोग आवारा एंव आपराधिक प्रवृत्ति के लोग है जो आये दिन शराब पीकर हंगामा करते है। साथ ही आपराधिक किस्म के काम करते है । ऐसे में नगर परिषद द्वारा विशेष अभियान चलाकर क्वाटरों में अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगो को बेदखल कर सरकारी क्वाटर खाली करवाये जा रहे है।