श्रीगंगानगर- राकेश मितवा। 
श्रीगंगानगर के भारत पाक बॉर्डर के करणपुर क्षेत्र में फिर पाकिस्तानी ड्रोन की मूवमेंट देखी गई, बीएसएफ ने ड्रोन को ट्रेस कर उस पर जबरदस्त फायरिंग की। कुछ देर बाद ड्रोन दिखना बंद हो गया। संभावना है कि जबरदस्त बीएसएफ की फायरिंग से ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर गायब हो गया। गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए इस प्रकार मादक पदार्थ बॉर्डर के इलाकों में गिराने के कई प्रयास पहले भी हो चुके हैं, बीएसएफ ने करणपुर बॉर्डर क्षेत्र के सटते गांव में कड़ी नाकाबंदी की गई है, पाकिस्तान की तरफ से हेरोइन की तस्करी के अंदेशे में तमाम तरह की सर्च की कार्यवाही चल रही है। बॉर्डर से सटते 11fa, 12fa, 24 ओ,आदि गांव के क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। 
क्योंकि इन इलाकों के ऊपर बॉर्डर की ड्रोन की कार्यवाही की गई थी।गौरतलब है कि ड्रोन के जरिए 3 दिन पहले पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी का भी मामला रायसिंहनगर और गजसिंहपुर क्षेत्र में सामने आया था। वहां हीरोइन की कार में डिलीवरी लेने आए तस्करों ने बीएसएफ पीआर मौके पर देखकर फायरिंग कर दी।बीएसएफ द्वारा भी मौके पर तस्करों पर जवाबी फायरिंग की गई ।इस मामले में तस्कर वहां से फरार हो गए ,बाद में नजदीकी गांव में उनकी गाड़ी लावारिस हालत में मिली। कार में सर्च के दौरान 6 किलो अफीम सहित दो तस्कर गिरफ्तार किए गए थे। पुलिस ने उस क्षेत्र में भी भारी सर्चिंग की कार्यवाही की थी।अब करणपुर सेक्टर में फिर इस प्रकार रात्रिकालीन ड्रोन की मोवमेंट हुई है संभावना है कि उस क्षेत्र में भी कोई न कोई मादक पदार्थ खेतों में जरूर गिराया गया है ।बीएसएफ और पुलिस मिलकर इस बारे में कार्यवाही कर रही है। साथ ही साथ क्षेत्र में आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों को भी जांच की जा रही है। पुलिस उप अधीक्षक सतनाम सिंह ने बताया कि सभी बॉर्डर से सटे थानों को इस प्रकार सर्चिंग की कार्रवाई के साथ-साथ संदिग्ध आवागमन पर भी नजर रखने को कहा गया है।