सवाई माधोपुर-हेमेंद्र शर्मा।
सवाई माधोपुर शहर का गुरूवार को स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम और शिद्दत के साथ मनाया गया। सवाई माधोपुर शहर आज 260 वर्ष का हो गया । शहर के 260वें स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह सवेरे से ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये। स्थापना दिवस समारोह का आगाज आज सुबह सवेरे हम्मीर सर्किल से मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने रन फ़ॉर सवाई माधोपुर को हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी। हम्मीर सर्किल से रवाना हुई मैराथन दौड़ का समापन कृषि उपज मंडी परिसर पहुंचकर हुआ।
इसके बाद रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया। जहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरज सिंह नेगी तथा अतिरिक्त निरीक्षक पर्यटन विभाग मधुसूदन चारण द्वारा भगवान त्रिनेत्र गणेश की विधिवत पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के साथ देश व प्रदेश की खुशहाली की मनोकामना की गई। इसके उपरांत राजीव गांधी प्राकृतिक संग्रहालय में फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जहां सवाई माधोपुर के नैसर्गिक सौंदर्य आदि की फोटो प्रतियां फोटो प्रदर्शनी में शामिल की गई। इसके बाद जिला मुख्यालय के नगर परिषद परिसर में सवाई माधो सिंह प्रथम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरज सिंह नेगी तथा पर्यटन विभाग के उपनिदेशक मधुसूदन चारण एसडीएम कपिल शर्मा द्वारा शहर के संस्थापक सवाई माधो सिंह प्रथम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।इस अवसर पर एक समारोह का भी आयोजन किया गया ।समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सवाई माधोपुर की स्थापना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, साथ ही उन्होंने कहा कि स्थापना की बाद अब सभी नागरिकों की इस सवाई माधोपुर को सुंदर बनाने की महती जिम्मेदारी है। उन्होंने सवाई माधोपुर स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सभी से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का भी आह्वान किया ।