सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी कस्बे में विगत लगभग डेढ़ माह से चल रहा गोकशी का प्रकरण पूरी तरह से और राजनीतिक रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है । पिछले कुछ दिनों से गौसेवक यहां भूख हड़ताल करके भी बैठे हैं । लेकिन जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा उनकी सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे में आज राज्यसभा सदस्य डॉ किरोड़ी लाल मीना धरने में शामिल हुए। राज्यसभा सदस्य डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने धरने में शामिल होकर धरना दे रहे लोगों में जोश का संचार पैदा कर दिया। डॉक्टर किरोड़ी लाल मीना अपने समर्थकों के साथ धरने में शामिल हो गए तथा राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर हल्ला बोला गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने आगामी 24 जनवरी को विधानसभा के घेराव की चेतावनी भी दे डाली। राज्यसभा सदस्य डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं रहा। पिछले डेढ़ महीने से गोकशी के प्रकरण को लेकर गंगापुर सिटी में धरना दिया जा रहा है। लेकिन हैरत की बात यह है कि अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा । उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी बात करते हुए कहा कि बजरी माफिया पूरी तरह से बेलगाम है। राज्य में बेरोजगारों को नौकरियां नहीं मिल रही है ।ऐसे में इन मुद्दों को लेकर उन्होंने 24 जनवरी को विधानसभा घेराव की चेतावनी दी।