नागौर ब्यूरो रिपोर्ट।
नागौर के कुचेरा थाना क्षेत्र के खजवाना गांव में अज्ञात बदमाशों ने सोमवार देर रात फायरिंग कर दी। यह फायरिंग खजवाना गांव के जाखड़ों के मोहल्ले में हुई। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसके बाद मंगलवार को लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और उग्र प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने काफी देर तक समझाइश की, लेकिन मामला बिगड़ा और लोगो ने पत्थरबाजी कर दी। जिससे कुचेरा एसएचओ का सिर फूट गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया तब जाकर हालात काबू में आए।जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात आधा दर्जन बदमाश खजवाना गांव के जाखडों के बास में चोरी करने के लिए पहुंचे तो वहां ग्रामीण जाग रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें देखा तो चोर भागने लगे। इस दौरान खजवाना के जाखडों के बांस निवासी कमलेश जाखड ने चोर को पकड़ने की कोशिश की तो चोरों ने कमलेश पर हमला कर घायल कर दिया और भागते हुए फायरिंग की और अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए। वहीं फायरिंग की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और चारों तरफ फायरिंग से दहशत का माहौल हो गया। उधर फायरिंग की सूचना मिलते ही कुचेरा थाना पुलिस, मूण्डवा वृत्ताधिकारी विजय कुमार सांखला मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए अज्ञात लोगों की तलाश शुरू की। खजवाना में बदमाशों के हमले से लोग नाराज हो गए और ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ ही देर बाद प्रदर्शन उग्र रूप ले लिया और लोगों ने पत्थर चलाने शुरू कर दिए। घटना में जमकर पत्थरबाजी हुई और कुचेरा एसएचओ का सिर फूट गया। कई अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जिसमें कुछ प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं हैं। फिलहाल हालात काबू में हैं।
0 टिप्पणियाँ