हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ जिले की सदर पुलिस ने 15 महीने से NDPS मामले में फरार चल रहे आरोपी को पंजाब के मोगा से गिरफ्तार किया है। आरोपी अप्रेल 2021 में पुलिस की नाकाबंदी तोड़ने, कॉन्स्टेबल की बाइक को टक्कर मारकर भागने और कार से बरामद 6 हजार नशीली गोलियों के मामले में वांछित आरोपी था। थाना प्रभारी चन्द्रभान धुंआ ने बताया कि 21 अप्रेल 2021 को DST टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सुखदीप उर्फ संदीप निवासी जण्डावाली और उसका एक अन्य साथी कार से अवैध नशीली गोलियों की सप्लाई करने जाने वाले हैं। जिस पर पुलिस टीम और DST टीम ने चिश्तियां मोड़ पर नाकाबंदी कर रखी थी। नाकाबंदी के दौरान सामने से पंजाब नम्बर कार आती दिखाई दी जिसे रुकने का इशारा किया तो कार चालक ने नाकाबंदी स्टाफ पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और कॉन्स्टेबल हरीश की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे कॉन्स्टेबल घायल हो गया। पुलिस ने कार का पीछा किया तो आरोपी गाड़ी छोड़ फरार हो गया था। पुलिस ने गाड़ी व अन्य व्यक्तियों से पूछताछ के आधार पर पता किया तो आरोपी की पहचान सुखदीप उर्फ संदीप निवासी जन्डावाली के रूप में हुई। गाड़ी की तलाशी में 6 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई। सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया
साइबर सेल की मदद से धर दबोचा।
सदर थाना प्रभारी चन्द्रभान धुंआ ने बताया कि आरोपी इतना शातिर है कि इसने 15 महीने में पुलिस से बचने के लिए कई ठिकाने बदले, लेकिन एसपी डॉक्टर अजय सिंह के निर्देशन में बनी टीम ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। सीओ प्रशांत कौशिक के सुपरविजन में थाना प्रभारी चन्द्रभान धुंआ, कॉन्स्टेबल राकेश रमाणा, मनोज कुमार, जीतराम, गजराज सिंह की टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि गजराज सिंह और साईबर सेल की मदद लेकर मुखबिर तंत्र से सूचना के आधार पर आरोपी सुखदीप उर्फ संदीप (29) पुत्र मलकीत सिंह बाजीगर निवासी जण्डावाली को मोगा पंजाब से गिरफ्तार किया गया।
0 टिप्पणियाँ