सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर आज अग्नीपथ योजना के विरोध में काँग्रेस द्वारा सत्याग्रह किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया । सवाई माधोपुर जिले के खंडार विधायक अशोक बैरवा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष जमकर विरोध प्रदर्शन किया । रैली के रूप में दर्जनों की तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू की गई अग्नीपथ योजना के प्रति विरोध दर्ज करवाते हुए जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया ।विधायक अशोक बैरवा ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार अग्नीपथ योजना चलाकर देश के करोड़ों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे में राजस्थान की सरकार पूरी तरह से इस योजना के विरोध में खुलकर विरोध दर्ज करवा रही है। उनका कहना है कि अग्निपथ योजना को समाप्त किया जाए ताकि युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सके।
0 टिप्पणियाँ