जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजधानी जयपुर मे एस. एस. जी पारीक पी.जी कॉलेज एवं सम्बद्व शिक्षण संस्थाओं ने सामूहिक रुप से दस दिवसीय समर कार्निवल का माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर के शुभारम्भ किया। जिसके मुख्य अतिथि डाँ. अर्चना शर्मा (चैयरमैन समाज कल्याण विभाग) तथा विशिष्ट अतिथि सुशील पारीक (युवा बोर्ड उपाध्यक्ष ) थे। संस्था के अध्यक्ष बजरंग लाल पारीक व संस्था के सचिव लक्ष्मीकान्त पारीक ने डाँ. अर्चना शर्मा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सत्कार किया।
वहीं संस्था के कोषाध्यक्ष बुद्धिप्रकाश पारीक व सदस्य के. के पारीक व एन.के पारीक ने सुशील पारीक का माल्यार्पण करके स्वागत सत्कार किया। डाँ. अर्चना शर्मा ने कहा की एस एस पारीक शिक्षण संस्थाए जयपुर शहर मे एक अनोखी शिक्षा की पहल कर रहे है। इन्होंने युवाओं को सामाजिक जीवन के साथ साथ विभिन्न पहलूओ के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओ के माध्यम से दस दिन के समर कार्निवल मे शिक्षित कर रहे। वही सुशील पारीक ने कहा की आज का युवा वर्तमान समय मे काफी संघर्ष जीवन जी रहा है जिसे मनोरजनात्मक तरीके से जिने की कला सिखाने का काम करके संस्था एक अतुल छाप छोड रही है। वही संस्था के सचिव लक्ष्मीकान्त ने कहा की हमारी संस्था छात्र हित मे विभिन्न प्रकार के आयोजन करती रहती है। जिससे छात्रो को शिक्षा के साथ साथ गुणात्मक, शारिरिक और मानसिक तदुरुसती का बौद्व होता रहे। वही संस्था के सदस्य एन.के पारीक व कार्निवल की सह संयोजिका डाँ. प्रमिला दुबे ने बताया की इस विविधा समर कैम्प मे लगभग 500 छात्रो ने हिस्सा ले रहे हैं जो भिन्न भिन्न प्रतियोगिताओ मे अपनी रुचि का उभार करेगे और अन्त मे पारीक पी. जी महाविधालय के प्राचार्य डाँ.एन.एम.शर्मा ने आए हुए अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की छात्रो को तनाव मुक्त बनाने के लिए यह कार्य किया गया है।
0 टिप्पणियाँ