कोटा-हंसपाल यादव।
कोटा के महावीर नगर थाने में 5 साल पहले बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हुए विवाद के मामले में महावीर नगर थाना पुलिस ने चालान पेश किया। इस मामले में विधायक चंद्रकांता मेघवाल सहित अन्य 9 आरोपियों को पेश होने के लिए न्यायालय ने निर्देशित किया था। जिसके बाद सोमवार को वे कोर्ट में पेश हुए, लेकिन 8 आरोपियों को तो जमानत दे दी गई। हालांकि इस मामले में विधायक चंद्रकांता मेघवाल के पति नरेंद्र पाल वर्मा को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वर्ष 2017 में दर्ज हुए मामले में सीआईडी-सीबी ने हाल ही में अनुसंधान पूरा किया और कोटा शहर की महावीर नगर थाना पुलिस को यह पत्रावली भेजी गई थी। जिस पर चालान पेश करने के लिए निर्देशित किया गया था। इस मामले में पुलिस ने चालान पेश किया। मामले में पहले से आरोपी अंतरिम जमानत पर चल रहे थे। ऐसे में सभी आरोपियों की जमानत अर्जी भी दाखिल की गई थी। इसके बाद न्यायालय ने पहले दोपहर 2:00 बजे सुनवाई की। इसके बाद 3:15 बजे बुलाया गया। जिसमें विधायक के पति नरेंद्र पाल वर्मा को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। उन्हें 14 दिन की जेसी की गई है। जबकि इस मामले में अन्य आरोपी चंद्रकांता मेघवाल, अमित दाधीच, मृगेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमावत, अमित शर्मा, सत्यनारायण नागर, बाबूलाल रेनवाल व किशोर सिंह की जमानत अर्जी स्वीकार कर ली है।
0 टिप्पणियाँ