जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अभय कुमार की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में 9 जुलाई, 2022 को जयपुर में प्रस्तावित उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अंतर राज्य परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय केे निदेशक एवं क्षेत्रीय परिषद के संयुक्त सचिव श्री विक्रांत पाण्डे भी उपस्थित थे। बैठक में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों, अतिथियों एवं अधिकारियों के लिए आवास, आवागमन, सुरक्षा, चिकित्सा एवं आईटी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक के लिए सभी जरूरी तैयारियों को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाए। उन्होंने गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, चिकित्सा विभाग, जनसम्पर्क विभाग, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, कार्मिक विभाग, पर्यटन विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण सहित अन्य विभागों द्वारा अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ