जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जिला कलेक्टर राजन विशाल ने पाकिस्तान के विभिन्न स्थानों से भारत आए हुए 12 पाक नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र देने संबंधी प्रस्तावों को मंजूरी दी है, जिन्हें आगामी दिनों में भारतीय नागरिकता संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान जिला कलेक्टर ने पाक नागरिकों द्वारा भारतीय नागरिकता हासिल करने के लिए प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों को गहनता से चौक किया।जिला कलेक्टर राजन विशाल ने बताया कि 40 वर्ष पहले अपने पिता के साथ आई हुई चेता बाई को आगामी दिनों में भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जाएगा इसी तरह जीवाराम, नसीबन, बशीरन, दर्शन लाल ज्ञानचंद, मोहन, किरण कुमारी को आगामी दिनों में प्रमाण पत्र जारी कर दिए जायेंगे।
0 टिप्पणियाँ