अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्व मंडल की ओर से तहसीलदार, कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार, नायब तहसीलदार संवर्ग एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी संवर्ग से कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार के रूप में 106 जनों के पदस्थापन किए गए हैं। मंडल निबंधक महावीर प्रसाद ने बताया कि इनमें 90 तहसीलदार व कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदारों, 11 नायब तहसीलदार संवर्ग से कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार तथा 5 को अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी संवर्ग से कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसी प्रकार दो अधिकारियों को पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में रखा जाकर मुख्यालय राजस्व मंडल अजमेर निर्धारित किया गया है। पदस्थापन आदेश राजस्व मंडल की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ