करौली से अवनीश पाराशर
करौली की हिंडौन सदर थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की 193 पेटी सहित एक ट्रक, एक कार अल्टो, व एक किसान बुग्गा को जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है,पकडी गई अवैध शराब की कीमत बाजार मे 9 लाख 25 हजार रुपये बताई गई है।पुलिस ने एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि हिण्डौन सदर थाना पुलिस ने रविवार सोमवार की मध्यरात्रि में अवैध शराब के परिवहन की सूचना मिलने पर थाना अधिकारी कृपाल सिंह को पुलिस टीम के साथ संदिग्ध स्थानों पर गहन जानकारी कर नाकाबंदी के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने रात्रि में ही कालाखाना कोटरी रोड के पास मुताबिक सूचना के नाकाबंदी की जाकर नाकाबंदी के दौरान कालाखाना की तरफ से तीन वाहन आते हुए दिखाई दिये। जिनको थानाधिकारी ने चेक किया तो अल्टो कार वाहन में 13 पेटी, किसान बुग्गा में 20 पेटी, व ट्रक में 160 पेटी कुल 9264 पब्बा 193 पेटी जप्त किए जा कर अवैध शराब परिवहन के उपयोग में लिए जा रहे वाहन अल्टो कार बिना नंबर ही एक किसान बुग्गा वह एक ट्रक को जप्त कर जप्त किया गया है। साथ ही अवैध शराब के प्रकरण में धर्म सिंह पुत्र मांगीलाल निवासी कोटरी सदर थाना हिंडौन, मोहन सिंह पुत्र बाबूलाल मीणा निवासी आगर्री थाना सदर हिंडौन, जनवेद उर्फ कल्लू पुत्र रामखिलाड़ी मीणा निवासी आगर्री थाना सदर करौली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी रात्रि के समय बंद बॉडी व छोटे-बड़े वाहनों में अवैध शराब भरकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर सप्लाई करते थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब तू शराब की कीमत बाजार में 9 लाख 25 हजार रुपये बताई गई है।
0 टिप्पणियाँ